मतदाता जागरूकता को लेकर खेलों का आयोजन, क्रिकेट में नपा-बी, कबड्डी में समर कैंप जीता, वालीबाल में केवी के बच्चों ने दिखाए जौहर

_स्वीप प्लान के तहत हाई स्कूल मैदान सारनी और केंद्रीय विद्यालय सारनी में खेलों का आयोजन, आज मतदान केंद्रों पर होगी सफाई, शाम को मशाल जुलूस

 

सारनी। विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर आगामी 17 नवंबर अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें इसके लिए नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्वीप प्लान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार 10 नवंबर को हाई स्कूल मैदान सारनी में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें नपाए एवं नपा-बी टीमों के बीच मैच हुआ। नगर पालिका -बी टीम विजयी रही।

स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में नगर पालिका परिषद सारनी द्वार शुक्रवार 10 नवंबर को हाई स्कूल मैदान सारनी में सुबह 11 बजे से नगर पालिका-ए एवं नगर पालिका-बी टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर नपा-बी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नपा ए टीम के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा। निर्धारित 12 ओवरों के मैच में जवाबी पारी खेलने उतरी नपा-ए टीम शुरूआती दौर से ही लड़खड़ा गई। आखिर में नपा – बी टीमt ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया। इसके बाद यहां कबड्डी का मैच खेला गया। इसमें सारनी स्पोर्ट्स एवं समर कैंप के खिलाड़ियों के बीच मैच हुआ। समर कैंप यह मैच जीत गया। वालीबाल एवं बास्केटबाल की स्पर्धाओं में केंद्रीय विद्यालय सारनी के बच्चों ने हिस्सा

लिया। सभी प्रतिभागियों पुरस्कृत किया गया। नगर पालिका की ओर से सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, विनायक बागड़े, सुखदेव बोरहपी समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा एवं देहली पब्लिक स्कूल में गीत गायन व कन्या स्कूल सारनी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी, रंजीत डोंगरे, सहायक निराकार सागर, कीर्ति नायक, राकेश डोंगरे, कामदेव सोनी, बालकराम यादव, दीपक मोहबे, प्रहलाद देशमुख, राजेश वागद्रे, लक्ष्मण पंडाग्रे सद्दाम अंसारी, मुकेश नागले समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार 11 नवंबर को

नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शाम को मशाल रैली निकाली जाएगी। स्वीप प्लान के के नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, मुख्य नपा अधिकारी सी.के. मेश्राम ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी वर्ग के मतदाओं से बढ़-चढ़कर हिस्स लेने का आग्रह किया है।

गंगा उईके के प्रचार के लिए भाजपा के दो विरोधी भी हुए एक साथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.