मेरी विधानसभा मेरा परिवार : – मनोज मालवे

प्रमोद सूर्यवंशी

कांग्रेस कार्यालय  से मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

आमला ।। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने आज बोरदेही सहित लगभग 1 दर्जन ग्रामों मे जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने कहा कि यह विधानसभा और यहां की जनता मेरा परिवार हैं मे हमेशा से ही अपने परिवार के बीच आता रहा हू मे जब भी परिवार के बीच आया तो प्रेम और स्नेह मिला हैं यही प्रेम और स्नेह मुझे हर दिन एक नई ऊर्जा देता हैं मेने जो यह प्रेम कमाया हैं विधायक बनते ही इस प्रेम का मुझे कर्ज चुकाना हैं और क्षेत्र मे विकास कार्य करा कर जनता की आशाओं पर खरा उतरकर मे जनता की सेवा करूँगा पिछले 15 वर्षो से जनता विकास कार्यो के लिए तरसती रही है भाजपा विकास कार्यो के ढिंढोरा ही पीट रही है लेकिन क्षेत्र जमीन पर देखो तो विकास कार्य के नाम पर जीरो है कमिशन खोरी की सरकार मे निर्माण कार्य

भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मंजू पंडाग्रे ने किया जनसंपर्क

 

धराशाही हो गए लेकिन नेता अपना कमिशन लेकर चुप बेठ गए जनता के पैसो की बर्बादी कर दी गई इस बार जनता परिवर्तन चाहती है और विधानसभा सहित प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार बनते ही विकास क्षेत्र मे विकास कार्य करवाएं जाएंगे और कमिशन खोरी पूरी तरह बंद की जाएगी जनसंपर्क के दौरान बोरदेही प्रभारी नीतू अरोरा , बोरदेही ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र चचड़ा,नितिन गाडरे , बिट्टू सलूजा सहित समस्त विंग के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

गंगा उईके के प्रचार के लिए भाजपा के दो विरोधी भी हुए एक साथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.