आज दिनांक 24.9.23 दिन रविवार को घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में राष्ट्रीय मेरिट कम मींस परीक्षा 2023- 24 ब्लॉक के चार परीक्षा केदो पर संपन्न हुई। यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम प्रश्न पत्र 11 से 12:30 तक मानसिक योग्यता परीक्षा(मैट )तथा द्वितीय प्रश्न पत्र 12 30 से 2:15 बजे तक शैक्षिक योग्यता परीक्षा(सैट)संपन्न हुई। इस परीक्षा में चारों केदो पर कुल 1158 परीक्षार्थियों में से 1083 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सर्वाधिक
उपस्थिति उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी परीक्षा केंद्र पर रही ।इस केंद्र पर दर्ज 335 परीक्षार्थियों में से केवल दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय के केंद्र अध्यक्ष श्री निरापुरे जी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा परीक्षा व्यवस्था देखी गई जो उन्हें संतोषप्रद प्राप्त हुई।