भारतीय किसान संघ जिला बैतुल द्वारा दिनांक 22/09/23 को बलराम जयंती मनाई गई एवं उसके पश्चात बैठक की गई जिसमें आगामी सदस्यता को लेकर एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई समापन के पश्चात भीमपुर तहसील के दामजीपुरा से आये कार्य कर्ताओ को के साथ बिजली समस्याओं को लेकर ac कार्यलय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा अतिथि के रूप में श्रीमान योगेंद्र सिंह जी भाम्भू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला प्रभारी
सैतान सिंह जी राजपूत सम्भागीय संघठन मंत्री दिनेश जी शर्मा सहित जिले तहसील के पदाधिकारी एवं किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे इस बार जिले मे एक लाख गयारह हजार सदस्यता करने का संकल्प लिया है