शिवराजसिंह चौहान जी ने मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना इसलिए बनाई गई है ताकि हमारे पथ विक्रेता भाई-बहन आर्थिक रुप से सशक्त हो सकें : नेहा दीपक उइके
घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में पथ विक्रेताओ को स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण
भाजपा पार्षदो ने हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र
(घोड़ाडोंगरी )घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में शनिवार को पथ विक्रेता महासम्मेलन के अंतर्गत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उइके,भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके, सविता पठारिया,सुरेन्द्र चौहान,राकेश नानकर, मुकेश मेश्राम,मौजूद थे
कार्यक्रम के बारे में नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषिकांत यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार शनिवार को नगर परिषद के प्रांगण में पथ विक्रेताओं का सम्मेलन रखा गया था जहां बड़ी संख्या में पथ विक्रेता योजना के लाभार्थीयो को आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों के साथ भोपाल से मुख्यमंत्री जी के पथ विक्रेता महासम्मेलन का लाइव प्रसारण देखा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस योजना के लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षद नेहा उइके ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पीएम स्व-निधि और शिवराज सिंह चौहान जी की मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना इसलिए बनाई गई है ताकि हमारे पथ विक्रेता भाई-बहन आर्थिक रुप से सशक्त हो सकें और अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ आर्थिक रूप से परिवार को मजबूत कर सके आज हमारी देश और प्रदेश की सरकार ने जितनी भी योजनाओं को लागू किया है इससे अंत्योदय का सपना पूरा होते दिख रहा है
कार्यक्रम के अंत मे नगर परिषद के सीएमओ श्री यादव द्वारा नगर परिषद में शासन की चल रही अनेकों योजनाओं के बारे में भी उपस्थित जनता को अवगत करवाते हुए आभार व्यक्त किया