रिश्‍वत मामले में ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड के मुख्‍य महाप्रबंधक के कार्यकारी सचिव सहित 7 लोगो को गिरफ्तार

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने बीस लाख रूपये की कथित रिश्‍वत के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड के मुख्‍य महाप्रबंधक के कार्यकारी सचिव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला ओडिशा में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए गुजरात की एक निजी कंपनी को ठेका देने से जुडा है। सीबीआई ने कार्यकारी सचिव आशीष राजदान और एक निजी कंपनी के मालिक हेतल कुमार प्रवीण चंद्र राज्‍यगुरू को गिरफ्तार किया और कोलकाता, दिल्‍ली, नोएडा, मुम्‍बई, नागपुर और राजकोट में छापे मार कर रिश्‍वत के 19 लाख 96 हजार रूपये बरामद किए। इसके अलावा 26 लाख 60 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की गई। इस अभियान के दौरान पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के मालिक को अहमदाबाद में अदालत के समक्ष पेश किया गया और उसे इस महीने की 21 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.