*बैतूल*
*उज्जवल शिक्षा विकास संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा कराया गया जिला स्तरीय दही हांडी महोत्सव कार्यक्रम*
*आज के युवा ही कल का कल भविष्य: अध्यक्ष निलेश गिरी गोस्वामी*
*संस्था के द्वारा समाज में सकारात्मक कार्य: नीलेश गिरी गोस्वामी*
उज्जवल विकास शिक्षा संस्थान मध्य प्रदेश एवं 4K क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दहीहंडी महोत्सव का आयोजन बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कराया गया जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन लोकेश अड़लक द्वारा किया गया कार्यक्रम को देखने सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए रखा गया । जिसमें जिले भर से 3 टीमों ने भाग लिया तथा डीजे
आमला की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेंद्र कुंभारे ने संस्था द्वारा कराए गए दही हांडी महोत्सव कार्यक्रम की सराहना की। उज्जवल शिक्षा विकास संस्थान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते है जिससे
समाज में सकारात्मक विचार पहुंच सके और साथ ही आगे निरंतर संस्था के द्वारा समाज में सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य भी प्रतिनिधि कर रहे हैं ब्राइट एजुकेशन डेवलपमेंट फाउंडेशन अभी पांच जिले में जिला प्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तर के साथ साथ ग्रामीण टोलिया बनाकर भी काम कर रही है संस्था का उद्देश्य युवा को आगे लाना है एवं उन्हें मंच प्रदान
करना है ताकि युवा अपना भविष्य में सकारात्मक निर्णय ले सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मुन्ना मानकर जी ,कुलदीप डांगे जी एवं संस्था के सचिव साहिल तिलोटिया आकाश सिन्हा ,सोनू बोरबन, रूपेश पवार अमित गवन्दे, फोर के क्रिएशन से सचिन खातरकर,रूपम मकोड़े, देवेंद्र धुर्वे जी ,अनुराग,चित्रांश ,विनोद, एवम जिला प्रतिनिधि जतिन प्रजापति उपस्थित रहे।