( खंडवा ) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम जावर गांव में किसान कि फसल सूखने लगी थी जिससे परेशान होकर किसान हेमेंद्र सिंह यदुवंशी ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर बख्खर चला दिया। राज्य एवं जिले में कम हुई बारिश किसानों के लिए समस्या और बढ़ा रही हैं। मध्य-प्रदेश के खंडवा जिले में बारिश की बेरुखी से किसान बेहाल हैं। लंबे समय से बारिश नहीं होने से सोयाबीन की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सोयाबीन की फसल सूखने से परेशान किसान ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर से
बख्खर चला दिया क्योंकि किसान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण जिलेभर के किसान चिंतित हैं। जिले में अब तक बहुत कम बारिश हुई है। जो किसानों के लिए चिंता का सबब है। खंडवा जिले में औसत से आधी भी बारिश न होने से किसनों की फसलें सूखकर बर्बाद हो रही हैं। सोयाबीन, कपास, मिर्ची की फसल दम तोड़ने लगी है। कई किसानों की फसले तो सूख गई है।
जावर के किसान हेमेंद्र सिंह यदुवंशी ने भी अपनी सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर बख्खर चला कर प्याज लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। किसान ने कहा कि फसलें दम तोड़ने की कगार पर हैं। बारिश की बेरुखी के कारण सोयाबीन एवं अन्य फासले सूखने लगी है। क्षेत्र में कपास की फसल पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अच्छी फसल की आस लगाए बैठे किसानों की उम्मीद पर बारिश नही होने से पानी फिर गया है।