गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति की प्रांत टोली बैठक हुई संपन्न
गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति की प्रांत टोली बैठक भोपाल प्रांत कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें प्रांत अध्यक्ष माननीय साहिब सिंह चौहान महामंत्री देवेंद्र जी सेंगर जिला संयोजक परमेंद्र जी साहू प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख नवीन जी वागद्रे प्रांत संगठन मंत्री वीरेंद्र जी बिलगैया उपस्थित रहे। अधिक मास में होने वाले श्रीरामचरितमानस महायज्ञ जो 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 अगस्त तक बोरी वाले बाबा जी की तपस्थली रानीपुर ग्राम में संपन्न होगा इस हेतु विभिन्न विषयों पर जन जागरण
जल संवर्धन, नदी संवर्धन, वृक्षारोपण, गौ संवर्धन, ऐसे अनेक विषयों पर जन जागरण के निमित्त टोलियां बनाकर ग्राम ग्राम में सभा कार्य के माध्यम से जन जागरण करने का निर्णय लिया गया। प्रकृति संरक्षण और प्रकृति चिकित्सा के महत्व को प्रतिपादित करने के लिए हमें जन जागरण करने की आवश्यकता है यह भी सब टोलियों के माध्यम से ही संभव हो सकता है ऐसा समिति के प्रांत प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख डॉ नवीन जी ने चर्चा के दौरान बताया । ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांत संयोजक परमेंद्र जी साहू ने युवा शक्ति से आह्वान किया है कि हमारे सनातन धर्म में हमारे हिंदू धर्म में यज्ञ कार्य अनादि और प्राचीन यज्ञ कार्य से ही सृष्टि का संचालन परमात्मा करते हैं और यज्ञ कार्य द्वारा हम परमात्मा के संचालन में ही सहयोग कर रहे हैं ऐसे पुनीत और पावन अवसर पर हम सब ने
तन मन धन से सहयोग करते हुए यज्ञ कार्य को सफल बनाना ही चाहिए । प्रांत महामंत्री देवेंद्र सिंह जी ने वृद्ध जन जागरण को सफल बनाने का आह्वान किया साथ ही प्रांत संगठन मंत्री वीरेंद्र बिलगैया जी ने आवाहन किया है कि हम अधिकतम संख्या में जो जन जागरण है चाहे वह स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर हो 2 अगस्त को होने वाला प्रतिभा सम्मान हो 11 तारीख को खाटू श्याम जी का ग्यारस के पर्व पर जागरण हो या 14 तारीख को अखंड भारत संकल्प दिवस शिवाजी महाराज हिंदू साम्राज्य की कथा हो या गायत्री परिवार द्वारा होने वाला 15 तारीख की रात्रि में दीपक और सुंदरकांड के पाठ हो सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को लेकर सफल बनाने का आह्वान किया।