सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी को छह नए कचरा वाहन (टीपर) मिले हैं। रविवार से शहर में इनका संचालन भी शुरू हो गया हैं। नगर पालिका अध्यक्ष, किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार व अन्य अतिथियों ने नए कचरा वाहनों की विधिवत पूजा कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहर के वार्डों में घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए नगर पालिका कचरा वाहन यानी हाईड्रोलिक टीपरों का उपयोग करती है। अब तक नगर पालिका के पास 18 कचरा वाहन थे, लेकिन सभी 36 वार्डों तक पहुंच में यह नाकाफी साबित होते थे। कमी को देखते हुए 6 नए वाहन खरीदे गए। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद मनोज ठाकुर, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, विनायक
बागड़े, सुखदेव बोरपी, जीएस पांडे, राजेश वागद्रे, विनय मदने, अजय साकरे, कृष्णा साहू समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में वाहनों का पूजन कर उन्हें हरी झंडी दिखाई गई। रविवार से ये टीपर वार्डों में पहुंच गए। सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया कि सुबह एवं शाम को सभी टीपरों को चलाकर कचरा संग्रहित किया जा रहा है।