दसरी बाई को वापस मिली बयाने की राशि
तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव की पहल पर वापिस हुए 33 हजार रूपए
——————————————————
बैतूल तहसील के तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव की पहल पर जमीन का बयाना देने वाले एक हितग्राही को जमीन न मिलने के मामले में 33 हजार रूपए की एडवांस राशि वापस मिली है। विक्रेता द्वारा जमीन अन्य को बेचकर उक्त हितग्राही द्वारा दिए गए एडवांस राशि को वापस करने में आना-कानी की जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगदरा में दस्सो बाई, नौखिलाल को सेवाराम एवं उनकी माता दसरी बाई द्वारा जमीन खरीदी को लेकर बयाने की एडवांस राशि 33 हजार रूपए दी गई थी। परंतु विक्रेता ने अन्य व्यक्ति सेवन्ती बाई एवं सविता को भूमि का विक्रय कर दिया। जिससे सेवाराम एवं दसरी बाई एडवांस राशि देने के बाद भूमि न मिलने के कारण परेशान थे। तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों का समझौता कराकर दसरी बाई को 33 हजार की राशि वापस करवाई। भूमि का सेवंती बाई एवं सविता बाई का रजिस्ट्री के आधार पर सहमति से नामांतरण किए जाने हेतु आवेदन ग्राह्य किया गया।







