सर्वे के आधार पर टिकट देगी कांग्रेस : कमलनाथ

हवा हवाई नेतागिरी करने वालों के होश हुए पस्त

नेताओं की जी हुजूरी करके टिकट की दौड़ में लगे कांग्रेस उम्मीदवारों के हौसले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के बयान से पस्त हो गए हैं। कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे के आधार पर टिकट दी जाएगी। सर्वे में जनता की राय को महत्व दिया जाएगा उन्होंने स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए फार्मूला तैयार हो चुका है।

टिकट के लिए तेरा मेरा नहीं चलेगा सर्वे एवं स्थानीय लोगों की पसंद के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। कमलनाथ ने कहा है कि आज प्रदेश में नौजवान बिना काम के और किसान बिना दाम के तो मैं पूछता हूं कि मुख्यमंत्री शिवराज जी आखिर आपने प्रदेश को दिया क्या, आपने महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया ,बेरोजगारी दी, महंगी बिजली दी ,लाचार स्वास्थ्य और सड़कों पर गड्ढे दिए । इससे बड़ी बात घर-घर में शराब दी।

कमलनाथ के इस बयान से विधानसभा चुनाव की दौड़ में लगे प्रत्याशियों के हौसले पस्त हो गए हैं। अभी तक कांग्रेस में ऊपर से अपने नेता के दम पर टिकट पाने की आस लगाए बैठे लोगों को अब अपनी पहचान बनाने के लिए गांव गांव में जनता के बीच दौड़ना पड़ेगा। क्योंकि कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है की कांग्रेस ने अपने टिकट वितरण का तरीका बदल दिया है और किसे टिकट मिलना है इसको लेकर जनता के बीच सर्वे मैं जनता जिसे चाहेगी उसे पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा।

कमलनाथ की इस घोषणा से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले नेताओं के चेहरे पर मुस्कान हैं । वही हवा हवाई नेतागिरी करने वालों को अब गांव गांव में लोगों के बीच जाना पड़ेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.