ठेकेदार का ऐसा काम देख रह जाएंगे अचंभित : दबा लेंगे दांतो तले उंगली – देखे वीडियो
You will be surprised to see such work of the contractor: will press your finger under your teeth – watch video
सरकार के लाखों करोड़ों रुपए विकास कार्यों के नाम पर खर्च होते हैं और इन कार्यों को पूरा करने वाले ठेकेदार जमीनी स्तर पर किस तरह का कार्य करते हैं यह वीडियो देखकर आप अचंभित रह जाएंगे ।देखे वीडियो
घोड़ाडोंगरी से कान्हावाडी होकर अर्जुनगोन्धी से नेशनल हाईवे पर जाने वाले टी 3 मार्ग का ठेकेदार द्वारा इस तरह कार्य किया जा रहा है जो आने जाने वाले लोगों को अचंभित कर रहा है। इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा जो पुलिया का कार्य किया जा रहा है उसमें पुलिया के स्लैब की ढलाई के समय लोहे की राडो को तार से बांधा तक नहीं गया । बिना वाइब्रेटर चलाएं पुलिया पर आरसीसी का स्ट्रक्चर डाला जा रहा है। स्थिति यह है कि जिस विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है उसका भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति या इंजीनियर साइट पर मौजूद नहीं है। ठेकेदार का भी कोई इंजीनियर साइट पर मौजूद नहीं है। पूरी तरीके से मजदूरों के भरोसे कार्य किया जा रहा है ।
पुलिया पर जो गिट्टी रेत और सीमेंट का मिक्सर डाला जा रहा है उसका भी कोई मापदंड नहीं है। कम सीमेंट की मात्रा से पुलिया का कार्य किया जा रहा है । बिना वाइब्रेटर के ढलाई होने से वाहनों के निकलने पर कुछ ही समय में डाला गया स्ट्रक्चर फिर उखड़ जाएगा। इसी तरह के कार्य से इस मार्ग पर दो पुलिया बनाई जा चुकी हैं और तीसरी पुलिया का कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी इस सड़क टी 3 पर हो रहे घटिया कार्य से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। वही जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और मनमर्जी पूर्वक कार्य हो रहा है। जो घटिया स्तर का होने के कारण कुछ ही समय में लोगों को फिर ऐसी ही खराब पुलिया से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।