एकात्म अभियान के तहत मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान के आवाहन पर सभी ग्राम स्कूलों में सामूहिक योगाभ्यास कराया
Multai news
आज दिनांक 21 जून 2023 दिन बुधवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर एकात्म अभियान ध्यान एवम योग हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश भोपाल के मार्गदर्शन में विश्व योग शिविर का आयोजन परामर्शदाता मनमोहन पवार द्वारा शा. मा. शाला ग्राम हेटी के में किया गया जिसमे ग्राम सरपंच, ग्राम प्रस्फुटन समिति एवम शाला के शिक्षक गण उपस्थित हो योगा अभ्यास किया
शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सदस्य के सहयोग से ग्राम हेटी के शासकीय शुक्ल में योग ध्यानाभ्यास कराया