विधायक ने किया पेयजल टंकी का भूमि पूजन

प्रकाश सराठे

रानीपुर । विधायक ने कियापेयजल टंकी का भूमि पूजन। ग्राम हीरावाड़ी मैं लाखों रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल टंकी बनने से ग्रामीणों को होगी सुविधा। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहकार के ग्राम हीरावाड़ी में मंगलवार देर शाम घोड़ाडोंगरी विधानसभा के विधायक ब्रह्मा भलावी द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल टंकी निर्माण का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित गेच्ची से जमीन पर गड्ढा

खोदकर किया गया इस दौरान घोड़ाडोंगरी विधायक के साथ मुख्य अतिथि बतौर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो भी उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन राजू बढ़िया द्वारा किया गया विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा और ना ही पानी के लिए अधिक दूरी तय करना पड़ेगी पेयजल टंकी निर्माण होने के पश्चात हर घर में नल का कनेक्शन पंचायत के माध्यम से वितरित किए जाएंगे जिससे

ग्रामीणों को पेयजल के लिए बहुत बड़ी उपलब्ध हो जाएगी पहले के दौर में ग्रामीणों को दूरदराज से पानी लाने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था परंतु अब पेयजल टंकी के निर्माण हो जाने से यह सुविधा गांव-गांव में उपलब्ध कराई जा रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार नरे , जनपद सदस्य मोनिका डॉक्टर भगवान दास सिनोटीया उपसरपंच चंद्रकला राजू बढ़िया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीताराम पटेल ,हंसराज पटेल, कमलेश पटेल, राजू कहार, मदन चौहान, जीवन वर्मा, संजू जावलकर क्षेत्रीय मंडलम

अध्यक्ष शिवनाथ यादव, रिंकू मलैया, आकाश मलैया, पंचायत सचिव लख्मी चंद वर्मा धनराज हतीया, रंजना चौरे, अनिल पटेल, सुनील पटेल, राजेश नरे , गणेश नरे विनोद नरे सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.