जिलेे में 12 संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति* *ग्रामीण क्षेत्र मे लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन वॉक इन इन्टव्यू के आधार पर जिले में 31 मार्च 2024 तक की अवधि के लिये चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की गई है।*
*सीएमएचओ डॉ सुरेष बौद्ध ने बताया कि बैतूल को 12 चिकित्सक प्राप्त हुए हैं, जिनमें डॉ उत्कर्ष मिश्रा मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडारा, डॉ अंकित तिवारी मेडिकल ऑफीसर चिरापाटला विकासखंड चिचोली, डॉ मनीषा पाटिल मेडिकल ऑफीसर जिला चिकित्साल, डॉ आदेश राजे मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौंरा, डॉ दिशांत
यादव मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाबरी, डॉ शुभम साहू मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटाखेड़ा, डॉ चन्द्रेश दीक्षित मेडिकल ऑफीसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली, डॉ क्षितिज पंचोली मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजादेही, डॉ राम नरेश कुमार मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़, डॉ अंकित त्रिपाठी
मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेहरी आमढ़ाना, डॉ बृजेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दामजीपुरा एवं डॉ आकृति वर्मा जिला चिकित्सालयबैतूल में पदस्थापना की गई है।*