शहीद नगरी चीचली वीर मनीराम अहिरवार जन्म स्थलीय पर उनके

*शहीद नगरी चीचली वीर मनीराम अहिरवार जन्म स्थलीय पर उनके सुपौत्र मूलचन्द का मनाया गया जन्म दिन*
______________________
*चीचल। जिला नरसिंहपुर* शहीदों की नगरी के नाम से प्रख्यात एवं गोंड राजा श्री शंकर प्रताप सिंह जू के राजमहल में सेवारत रहे वीर मनीराम अहिरवार जो कि स्वतंत्रता आंदोलन में सन 1942 के क्रांतिकारी थे। जिन्हें जानबूझकर उनकी जानकारी लोगों के द्वारा छुपाने के प्रयत्न हुए। भारत सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम 75 वीं वर्षगांठ पर देश के वंचित, उपेक्षित शहीद व सेनानियों की जानकारी

सम्पूर्ण देश के बुद्धिजीवियों से जुटाई गई। ऐसे परिवार से सम्पर्क हुआ जो कि स्वयं अपने आजादी के आन्दोलन में खोये और देश हित में कुर्बानी देकर अनजान रहे शूरवीर किसी न किसी षड्यंत्र के शिकार हुये अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार चीचली गांव के निवासी थे। जिनका परिवार आज चौथी पीढ़ी में रह रहा।
जिनके सुपौत्र वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मूलचन्द मेधोनिया का जन्मदिन उनके निवास स्थान पर वीर शहीद मनीराम

अहिरवार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात मनाया गया। इस अवसर पर नगर के श्री चन्दभान खेमरे, श्री कौशल प्रसाद अहिरवार, श्री रामजी चन्दवंशी (कतिया समाज) इन प्रमुख लोगों ने वीर मनीराम अहिरवार जी को नमन कर मूलचन्द मेधोनिया का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केक काटकर सभी ने मेधोनिया को शुभकामनाएं व बधाई प्रदान की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.