विधायक-नपाध्यक्ष ने किया कायाकल्प अभियान में 2.38 करोड़ से सड़क निर्माण का भूमिपूजन, तीन वार्डों 1.56 करोड़ से बाह्य विद्युतीकरण का लोकार्पण
_तीन बीटी सड़कों का मजबूतीकरण कार्य एवं पांच बीटी सड़कों का रिसर्फेसिंग कार्य होगा, वार्ड 14, 18 एवं 29 में विद्युतीकरण के बाद लोगों को मिलने लगी 24 घंटे बिजली।_
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में 2.38 करोड़ की लागत से कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों का निर्माण कार्य होगा। आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया। इसके अलावा विधायक एवं अतिथियों ने वार्ड 14, 18 एवं 29 में काीब 1.56 कासेड़ से हुए बाह्य विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। इन वार्डों में अब 24 घंटे बिजली सप्लाई होने लगी है।
कायाकल्प अभियान के तहत 2.38 करोड़ से बनने वाली सड़कों के भूमिपूजन का कार्यक्रम बुधवार 31 मई 2023 को शोभापुर कॉलोनी के जैरी चौक पर शाम 6 बजे आयोजित किया गया। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, रेखा मायवाड़, गणेश महस्की, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, पीजे शर्मा, पंजाबराव बारस्कर, रमेश हारोड़े एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम की मौजूदगी में विधिवत भूमिपूजन किया गया। अभियान के तहत प्राथम स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर होते हुए बसस स्टैंड तक, गुरूद्वारा चौक से मिडिल स्कूल होते हुए संजीवनी क्लीनिक तक एवं इंटक ऑफिस से एसबीआई होते हुए डब्ल्यूसीएल चेक पोस्ट तक की सड़कों का बीटी सड़क मजबूतीकरण कार्य होगा। इसी तरह नपा क्षेत्रीय कार्यालय से फुटबाल ग्राउंड, बस स्टैंड से साप्ताहिक बाजार, साप्ताहिक बाजार शोभापुर से अंबेडकर प्रतिमा होते हुए संजीवनी क्लीनिक से कैलाश नगर रेलवे लाइन तक, शोभापुर बस स्टाप से सामुदायिक भवन होते हुए बस स्टाप तक एवं पाथाखेड़ा तिगड्ढे से सिविल ऑफिस तक की सड़क पर बीटी रिसर्फेसिंग का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कायाकल्प अभियान के तहत पाथाखेड़ा एवं शोभापुर की करीब सभी प्रमुख सड़कों का सुधार एवं निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्डों में
विद्युतीकरण का महत्वपूर्ण कार्य होने के बाद यहां के लोगों को निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। कार्यक्रम में पार्षद कविता राजेश पटैया, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बरदे, मीना ददन सिंह, रोशनी संदीप झपाटे, अजाबराव धोटे, मो. ताहिर अंसारी, आकाश पंदराम, मनोज ठाकुर, सरिता मनोज वागद्रे के अलावा जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक उपस्थित थे।
*वार्ड 14, 18 एवं 29 को मिली बिजली की सौगात:*
वार्ड 14 में 40.68 लाख से बाह्य विद्युतीकरण किया गया। इसमें 15 ट्रांसफार्मर, 1.2 किमी 11 केवी लाइन विस्तार, वार्ड 18 में 41.51 लाख से बाह्य विद्युतीकरण हुआ, 14 ट्रांसफार्मर एवं 1.1 किमी 11केवी लाइन का विस्तार किया गया। वहीं वार्ड 29 में 73.49 लाख से बाह्य विद्युतीकरण के तहत 20
ट्रांसफार्मर एवं 3 किमी 11 केवी लाइन का विस्तार कार्य किया गया। विधायक एवं अतिथियों ने इसका लोकार्पण किया। इसके बाद से ही वार्ड के लोगों से 24 घंटे बिजली मिलना शुरू हो गई।
बिजली गुल होने पर ऐसे करे शिकायत