सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बैंकिंग स्टाफ के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं

मूलचन्द मेधोनिया

गाडरवारा।गत दिवस जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अमानत शाखा गाडरवारा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ श्री टीकाराम कोरी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बैंकिंग स्टाफ के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के सदस्यों व पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल व उपहार भेंट कर बधाई प्रेषित की।

इसके साथ ही स्थानीय बृजधाम मैरिज हॉल गाडरवारा में टीकाराम कोरी जी के सेवानिवृत्त होने पर परिवार द्वारा विदाभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक जनों मित्रों रिश्तेदारों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा शॉल, श्रीफल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बिदित हो कि आपने जनवरी 1990 में समिति प्रबंधक के पद से अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत कर अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता से शाखा प्रबंधक के पद तक का सफर तय किया।

आपने नरसिंहपुर जिला अंतर्गत विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। और मई 2023 में सेवानिवृत्त हुए।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने कोरी जी के मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव से प्रेरित होकर अपने विचार व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

उक्त अवसर पर महेंद्र कोरी(रिंकू) नरेंद्र कोरी, गजेंद्र कोरी, दिमाग चंद्र कोरी, डॉ. अरुणेंद्र कोरी,प्रेम कोरी, भगवान दास कोरी,चंचल कोरी(पार्षद),उमेद अहिरवार,अभिषेक सराठे,कमलेश बैरागी, दिनेश कोरी संतोष कोरी, के साथ म.प्र.अजाक्स जिला नरसिंहपुर एवं तह इकाई गाडरवारा के पदाधिकारियों जिनमें जे. एस धुर्वे,जिलाध्यक्ष अजाक्स, नंदलाल अहिरवार, बिरजू जाटव, धनीराम कोरी, मलखान मेहरा,रोहित जाटव, राजकुमार ठाकुर,संतोष अहिरवार,कैलाश

अहिरवार,परसराम अहिरवार,गुड्डू कोरी, नंदकिशोर कोरी, भोलाराम कोरी,दिलीप कोरी, हेमंत कोरी, संजय कोरी, अजय कोरी, अमित कोरी, राजेश कोरी,संदीप कोरीके साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन बंशीलाल अहिरवार तह. अध्यक्ष म. प्र. अजाक्स गाडरवारा एवं मानक लाल अहिरवार प्रवक्ता अजाक्स गाडरवारा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में चंचल कोरी स्थानीय पार्षद एवं सभापति राजस्व नगर पालिका परिषद गाडरवारा द्वारा उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया।

Job : 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.