वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों को फल एवं वस्त्र वितरण

बाबा मठारदेव एवं वृद्धाआश्रम में कुमारी रुद्रांशी सागर ने अपने माता-पिता के साथ मनाया अपना जन्मदिवस ।

सारनी। केंद्र विद्यालय सारणी की छात्रा कुमारी रुद्रांशी पिता निराकार सागर ने, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने जन्मदिवस के अवसर पर, जय बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम सारणी में अपने सहपाठियों के साथ, वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों को फल एवं वस्त्र वितरण किया, एवं वृद्ध जनों के पैर छूकर

आशीर्वाद लिए, साथ ही पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए,अपने जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अधिक छाया देने वाले वृक्षऔर फलदार वृक्ष का रोपण किया, एवं उनकी देखरेख करने का संकल्प भी लियाl