तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारिया और जनहानि देश के लिए चिंता का विषय – ब्रह्माकुमारीज

▫️तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली गई रैली, जिला जेल में भी कार्यक्रम का आयोजन
▫️ब्रह्माकुमारीज ने बैतूल निवासियों को तम्बाकू से होने वाले नुकसानों से कराया अवगत
बैतूल 31 मई 2023

ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आज 31 मई तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी इस रैली द्वारा बैतूल निवासियों को तम्बाकू , बीडी ,सिगरेट और नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक और आर्थिक हानि से लोगो को अवगत कराया। इसी के साथ ही

जिला जेल में जाकर भी ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी को तम्बाकू से होने वाली हानियों से अवगत कराया । ब्रह्माकुमारीज बैतूल की मुख्य संचालिका बी के मंजू बहनजी ने बताया कि आज तम्बाकू का सेवन करने से हो रही बीमारिया और मृत्यु दर एक बेहद चिंता का विषय है । तम्बाकू से होने वाली मौतों के मामले में विश्व भर में भारत तीसरे स्थान पर पहुच गया है । हमें अनेक प्रयासों के द्वारा भारतवासियों को इस बुरे व्यसन से मुक्त करने

की आवश्यकता है इसीलिए भारत सरकार और ब्रह्माकुमारीज के मध्य हुए MOU (सहमति पत्रक) तहत सारे भारत वर्ष में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस अभियान के माध्यम से ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे से मुक्त होने का संदेश दिया जाएगा। आज तम्बाकू निषेध दिवस पर

इसी अभियान के अंतर्गत बैतूल क्षेत्र में यह नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया है। ऐसे ही आयोजन शहर के अन्य स्थानों और गावों में पहुचकर करना भी तय किया गया है।
ब्रह्माकुमारीज़ सारणी से बी के सुनीता ने बताया कि इसी कड़ी में जिला जेल में कार्यक्रम कर नाटक का मंचन कर सभी को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया तथा नशे से पूर्ण रूप से मुक्त होने की लिए आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग के

अभ्यास का महत्व भी बताया गया । कार्यक्रम के अंत में बी के अरुणा बहन द्वारा राजयोग का अभ्यास भी कराया जिससे सभी ने गहन शांति और आतंरिक शक्ति की अनुभूति की । इन आयोजनों में मुक्य रूप से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राजनंदिनी शर्मा , जेल अधीक्षक योगेन्द्र पवार , ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी , बी के सुनीता बहनजी , बी के पूर्णिमा , बी के नद्किशोर , बी के हेमलता , बी के अरुणा , बी के आयुषी , दुबे जी गायत्री शक्ति पीठ उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.