भाजपा के जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर आज राजस्‍थान के अजमेर से भाजपा के जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के महीने भर चलने वाले जन-संपर्क अभियान का उद्घाटन करेंगे। वे इस सिलसिले में अजमेर से रैली को संबोधित करेंगे। श्री मोदी तीसरे पहर किशनगढ़ पहुंचेंगे, जहां से वे पवित्र शहर पुष्कर जाएंगे।

राजस्थान प्रदेश भाजपा नेताओं ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रधानमंत्री ब्रह्मा के मंदिर में पूजा करेंगे और घाट पर जाएंगे। पुष्कर से श्री मोदी जयपुर मार्ग पर स्थित कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे, जहां वे भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.