मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। एक बार फिर छात्राओं ने परीक्षा परिणामों में बाजी मारी है। 10वीं में 63 दशमलव 2-9 और12वीं में 55 दशमलव 2-8 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए है।
इस बार लड़कों का प्रतिशत 69 दशमलव 9-4 और लड़कियों का 75दशमलव 6-4 प्रतिशत रहा है. नरसिंहपुर जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। वहीं, सीहोर 79 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। इसी तरह कक्षा 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
12 वीं गणित संकाय में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कृषि संकाय में यही के अनुज ठाकुर प्रदेश में पहले स्थान पर हैं । कला संकाय विषय में अमरवाड़ा की मौली नेमा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में खण्डवा की अनि जैन ने राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रीवा की सानवी सिंह ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
दसवीं की परीक्षा में सीहोर जिले ने प्रदेश दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पन्ना जिले के कुल छः छात्र हाईस्कूल की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं । जबलपुर के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है ।हाई स्कूल परीक्षा में बैतूल जिले के दो छात्र एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में जिले के एक छात्र ने प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित किया है।