महिलाओ से पीड़ित पुरुषों को क़ानूनी सलाह और मोटिवेट करने जारी किया टोल फ्री नंबर
पत्नी पीड़ित पुरुष ने बेटी के जन्म दिन पर किया रक्त दान।
सेव इंडिया फैमिली बैतूल की अनुपम पहल।
महिलाओ से पीड़ित पुरुषों को क़ानूनी सलाह और मोटिवेट करने जारी किया टोल फ्री नंबर।
बैतूल । बैतूल के डॉक्टर संदीप गोहे द्वारा सेव इंडिया फैमिली बैतूल नाम की एक संस्था बना कर विगत कई वर्षों से बैतूल जिले के महिलाओं से पीड़ित पुरुषों के लिए मार्गदर्शन का कार्य किया जा रहा है।
जो लोग समाज और बदनामी के डर से किसी से कुछ नही बताते हैं, उन लोगो की संस्था द्वारा मदद की जा रही है।
डॉक्टर संदीप गोहे ने बताया कि हमारी संस्था सेव इंडिया फैमिली से जुड़े एक पत्नी पीड़ित पुरुष की बेटी का बुधवार को जन्म दिन था, जिसके उपलक्ष्य में हमारे द्वारा उस पुरुष को मोटिवेट कर समाज सेवा के लिए जिला अस्पताल में रक्त दान कराया गया।
उक्त पुरुष पर उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया है,जो दो वर्षो से पत्नी और बेटी से अलग रह रहा है।साथ ही 125 जैसा मामला कायम कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
संस्था ऑल इंडिया लेबल पर सेव इंडिया फैमिली के नाम से पीड़ित पुरुषों के लिए काम कर रही है,
संस्था द्वारा एक टोल फ्री नंबर 8882498498 जारी किया गया है,
जो इन महिला पीड़ित लोगो के लिए काम कर रहा है।
पुरूष हेल्प लाइन
8882498498