अनोखा प्रदर्शन : शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु घंटी बजा कर प्रदर्शन कर जोर शोर के साथ नारेबाजी

न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु आज दिनांक 23/05/2023 को सोलहवें दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल पर जारी रखी है।

स्वास्थ्य कर्मचारी के धरना स्थल पर आज समस्त कर्मचारियों द्वारा संबोधित कर अपनी जायज मांगो को पूरा करने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु घंटी बजा कर प्रदर्शन कर जोर शोर के साथ नारेबाजी की गई एवं अपनी मांगों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुचने की कोशिश की गई । हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बारी बारी से संबोधित कर मांगो के समर्थन में शासन प्रशासन के इस प्रकार स्वास्थ्य कर्मचारियों को नजर अंदाज किये जाने व अभी तक मांगो के निराकरण नही किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।

स्वास्थ्य कर्मचारी की अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन देने श्री सोबेग सिंह साहनी निजी औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष द्वारा धरना स्थल पर आकर स्वल्पाहार एवं जूस वितरण किया गया जिसका न्यू बहु उद्देशीया स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

गोंड वाना गणतंत्र पार्टी से जिला संरक्षक श्री कल्लू सिंह उइके धरना स्थल पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की सभी मांगो को जायज बता कर संघर्ष जारी रखने हेतु हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारणी से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मकोड़े एवं प्रांतीय महामंत्री रामेंद्र मालवीय, प्रदेश महा मंत्री जितेंद्र गायकवाड़ द्वारा संबोधित कर समस्त हड़ताली कर्मचारी की मांगे शासन द्वारा मांगे जाने तक हड़ताल जारी रखने हेतु कहा गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर,दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष,जिला सचिव बलदेव बर्डे ,हरिशंकर इरपाचे,बंसन्त साहू,नारायण नायक,एम. आर. धोटे,श्री राम बोरकर,एन. आर. रामगड़े,दिनेश कुमार कहार,ए.आर.पोटफोड़े,एम असलम,नाम चंद्र मर्सकोले,सी. एल. गुजरे,सुखदेव उइके, श्याम डाकरे,चंद्रभान डढोरे,बद्रीप्रसाद कुमरे,संजय मसोदकर,श्रवण परते,भगवान दास,रविकिशोर डिगरसे,एम. एल. सागरे,इन्द्रकला परते,मालती यादव भगरती इवने,रितु पोटफोड़े,आरती पवार,रीता पवार,मीना

कोसारे,कांता इवने, पारकला नर्रे,अंजनी परते इंद्राणी वर्मा,संगीता बारस्कर,गीता अम्बुलकर,रुकवन्ति धुर्वे,संगीता भूमरकर ,सरोज नामदेव रेखा परते,प्रमिला धुर्वे,दीप्ति टहेतवार,रेखा मालवीय,एस साबले,होलिका खाकरे,प्रतिभा इवने,रूखमणी वादीवा,बी. कोकोडिया,गुंता दहिकेर,रोशनी चढ़ोकार,कौशल पाटिल,सावित्री कुमरे,सोनाली नरवरे,सरोज धुर्वे,सनोति इवने,चंद्रकला धुर्वे,रामकली

पंडाग्रे,रुखिया गायकवाड़,सुनीता अखंडे,साधना सरकार ,ममता मर्सकोले,वंदना वट्टी ,मंजुला मकोड़े,वंदना नामदेव, आभा डिगरसे,वत्सला झोड़,कांता हुरमाडे,सरिता पांसे,निर्मला पवार,ललिता पांडे,अनिता उइके ,निशा तिवारी,शशिकला भदे,सुखवंती इवने,करुणा सोनकुशले,माधुरी तुबकर,अनिता भरनागर,आर. सोनी,एस. वाईकर,सुभद्रा मोंडे,माया कारे,बसंती पवार,मालती पवार सुनीता उबनारे,कला कावड़े,भगोतीमर्सकोले,

लक्ष्मी पवार,प्रभाकर सुरजुसे,निर्मला बोड़खे,नंदकिशोर उइके,जुगल किशोर,एन. आर. देशमुख,मनीष श्रीवास,मोड़ सिंह भिलाला,कृष्णा देशमुख,के आर धमोड़े,रमेश श्रीवास,सुरेंद्र राजपूत, बी. डी. बर्डे,एच पी तिवारी, यस वंती चौहान, श्यामवती राने, सजवंती मर्सकोले, संगीता धुर्वे, तारावती काजले, ईठा खसदेव उर्मिला आठोले, जयश्री डोंगरे, मोहनलाल कुमरे, डी. के. वासनिक उपस्थित रहे।

शिवसागर की तवा नदी से रात भर चलता है रेत का अवैध कारोबार, डम्परों में भरकर बैतूल इटारसी सहित अन्य स्थानों पर जा रही रेत

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.