एक साथ अलग अलग थानों में 250 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उतरे सड़को पर

39 वारंटी किये गिरफ्तार, जिसमें स्थायी, गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटी शामिल

जिला मुख्यालय, जिला बैतूल

*बैतूल पुलिस द्वारा की गई प्रभावी ”कॉम्बिंग गश्त्” वारंटियों की पुलिस ने की धरपकड़*
# *एक साथ अलग अलग थानों में 250 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उतरे सड़को पर*
# *सभी एस0डी0ओ0पी0 एवं समस्त थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में रहे मौजूद*

# *देर रात्रि 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही*
# *जिले मे कुल 39 वारंटी किये गिरफ्तार, जिसमें स्थायी, गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटी शामिल*
# *आधीरात को बैतूल पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक*

*महज 5 घंटे के भीतर लिस्टेड 67 गुंडा, बदमाशों को किया चेक*
पुलिस महानिदेशक, श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने समस्त जिला बल को पैदल गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया था l इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में लगातार पूरे जिले की पुलिस दलबल के साथ प्रभारी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया

जा रहा है l इसी तारतम्य में विगत रात्री को बैतूल पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा इसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अनेक सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए, इसमें 28 गिरफ्तारी वारंट,11 स्थाई वारंट, कुल 39 वारंटियों की धरपकड़ की गई । साथ ही लिस्टेड 67 गुंडे व निगरानी बदमाश चेक किए गएl

*आने वाले समय में लगातार बैतूल पुलिस इस प्रकार की काम्बिंग गस्त आयोजन करती रहेगीl*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.