राजनीतिक हलचल : सीएम से मुलाकात से गर्माया राजनीतिक माहौल, विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुए नेता
इन दिनों जिले और क्षेत्र की राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है और इसकी वजह है एक आदिवासी नेता की मुख्यमंत्री से मुलाकात ।
इस मुलाकात ने भाजपा की राजनीति को गरमा दिया है । वहीं राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं को देखें तो इस मुलाकात का असर और चर्चा कांग्रेस में भी सुनाई दे रही है।
गाड़ी,सोना,चांदी गिरवी रखकर ब्याज खोरी का बेरोकटोक फल फूल रहा व्यापार
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र जिले में सबसे अधिक चर्चा का केंद्र बना हुआ है देखा जाए तो जिले की 5 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक रस्साकशी का माहौल घोड़ाडोंगरी विधानसभा में गरमाया हुआ है ।
ऐसी परिस्थितियों में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उईके की शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात राजनीतिक नेताओं जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है ।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ने दीपक उईके से लगभग 10 मिनट बात की और घोड़ाडोंगरी विधानसभा और बैतूल जिले मैं क्या स्थितियां है उन पर चर्चा की।
दीपक उईके एक सक्रिय युवा नेता होने के साथ-साथ पूर्व मंत्री रामजीलाल उइके, पूर्व विधायक गीता उइके के पुत्र होने के कारण भी करीबी रूप से जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थितियों में बैतूल जिले की पांचों विधानसभाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने दीपक से चर्चा की।
2,000 रुपये के नोट चलन से हटाएगा RBI
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जी – 10 के बारे में भी जानकारी ली और पेसा एक्ट का कितना प्रभाव क्षेत्र में हुआ है उस पर भी चर्चा की है। मुख्यमंत्री से दीपक उईके की मुलाकात ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है । जिले और घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। राजनीतिक नेताओं की आपसी चर्चा में इस मुलाकात को लेकर नेता चर्चा करने लगे हैं । सब अपने अपने हिसाब से मुलाकात में हुई चर्चाओं का ब्यौरा दे रहे हैं । वही कांग्रेस नेताओं में भी यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। और इससे राजनीतिक रूप से वजनदारी और आगामी विधानसभा उम्मीदवारों की दौड़ से जोड़कर देखा जा रहा है।
कांग्रेस में हलचल : बड़ी संख्या में युवा छोड़ सकते है कांग्रेस का दामन,विधायक से है नाराजगी