कांग्रेस में हलचल : बड़ी संख्या में युवा छोड़ सकते है कांग्रेस का दामन,विधायक से है नाराजगी

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी अनदेखी का निराकरण नहीं होने के कारण उनमें गहरी नाराजगी है ऐसी परिस्थितियों में युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेसका दामन छोड़ सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों बैतूल जिला कांग्रेस प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के आगमन के दौरान युवाओं ने अपनी अनदेखी का मुद्दा उनके सामने उठाया था और उन्हें बताया था कि हमेशा कांग्रेश के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के बाद भी विधायक भी उनकी अनदेखी करते हैं।

फोन करने पर फोन भी नहीं उठाते किसी तरह की कोई समस्या होने पर उसका निराकरण भी नहीं किया जाता। इन 5 वर्षों में विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं की गई ।

युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है । युवा रुपेश भोरवंशी इमरान राजा खान मुकेश मोहोबिया सुभम साहू मनोज ठाकुर पिंटू तुमडाम पंकज साहू राकेश साहू मुकेश परते संजू मार्सकोले ओमप्रकाश विश्वकर्मा योगेश उबनारे सहित आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं, शुभम साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने युवाओं में की हो रही अनदेखी और किसी तरह की तवज्जो नहीं देने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी । अब युवाओं ने बताया कि उस समय मिले आश्वासन के बाद भी आज तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं कि किसी तरह की कोई समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है।

ऐसी परिस्थिति में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं । जिसका नुकसान आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.