गाड़ी,सोना,चांदी गिरवी रखकर ब्याज खोरी का बेरोकटोक फल फूल रहा व्यापार
घोड़ाडोंगरी – ब्याजखोर फिलहाल घोड़ाडोंगरी में जेवर गहने के बाद अब दोपहिया वाहनों को गिरवी रखने और मोटा ब्याज कमाने नए लगे हुए हैं सोना चांदी की दुकानों पर ऐसी भीड़ रहती है जैसे सेल लगी हुई हो प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना चांदी की दुकाने ब्याज खोरी का प्रमुख धंधा है ।
ब्याज खोरी के व्यापार में लिप्त सर्राफा व्यापारियों ने कुछ ही वर्षों में करोड़ों की जमीने फ्लैट खरीद लिए हैं जिसकी जांच होने पर सारा काला धन कहां से और कैसे आया यह स्पष्ट हो जाएगा घोड़ाडोंगरी तहसील मुख्यालय पर ब्याज खोरी का धंधा चरम पर है
क्षेत्र में कई लोगो के पास सेकड़ो लोगो के वाहन गिरवी रखे है जिनसे प्रतिमाह 5प्रतिशत से 10 प्रतिशत ब्याज उगाही हो रही है। क्षेत्र में मंदी की मार से लोग पैसों के लिए त्राहि-त्राहि हो रहे हैं जिससे वे अपना वाहन दूसरों के पास रख कर ब्याज पर पैसा ले रहे हैं ।
विशाल नामदेव ने बताया ब्याज प्रतिमाह 5% से 10% तक चल रहा है यदि सालाना देखा जाए तो ब्याज 60 से 120 परसेंट तक जा रहा है जो कि हर एक एंगल से गैर कानूनी है क्षेत्र में ऐसी कई वाहन घूम रहे हैं जिनके ना तो कागज है ना आर सी है किंतु लापरवाही और गैर जिम्मेदारी पन के कारण यहां धंधा बेरोकटोक शिखर पर चल रहा है ।
आज तक कभी ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही नहीं की गई जिससे दूसरे क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की तलाश ना के बराबर हो सकी है।
वाहन चोरी का भी हो सकता है?
जरूरी नहीं कि जो वाहन लोगों के पास गिरवी रखा है वह वाहन मालिक का ही हो, गिरवी रखने के कारोबार की आड़ में चोरी के वाहन भी सम्मिलित हो सकते हैं ऐसे तमाम गिरवी रखे वाहनों के कागजात ब्याजखोरो से बुलवाये, वाहन पर ब्याज लेने के अधिकार संबंधी प्रमाण पत्र की समीक्षा करें
होता यहां है कि यदि ब्याज पर रखे वाहन को कोई व्यक्ति छुड़ाने में असमर्थ होता है ऐसी स्थिति स्थिति में ब्याज को और उस वाहन को उपयोग करना स्टार्ट कर देते हैं जो कि लंबे समय बाद बिना इंश्योरेंस के होता है यदि किसी कारणवश यह वाहन किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो इस स्थिति में इसकी जवाबदेही किसकी होगी
ऑटो पार्ट्स, ऑटो डील एवं कबाड़ पर खड़े सैकड़ों वाहन
दुकान पर लंबे समय तक वाहन खड़े रहने के बाद दुकानदार स्वामी इन वाहनों का उपयोग करना प्रारंभ कर देते हैं जिनके ना तो जिनके पास कागज होते हैं ना आर सी। ऑटो पार्ट्स की दुकानें ऑटो डील एवं कई वाहन कबाड़ में देखे जा सकते हैं आजकल वाहनों को मॉडिफाई करना काफी चलन में है वाहनों को इस तरह से मॉडिफाई किया जाता है कि इसका पूर्व का अनुमान लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन प्रतीत होता है
नही कराते गाड़ी ओर नाम ट्रांसफर
गिरवी वाहनों का ब्याज और राशि नहीं मिलने पर ऑटो डील एवं गिरवी रखने वाले ब्याज और गाड़ी को अन्य लोगों को बेच देते हैं जो महीनों तक गाड़ी को अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराते ऐसे ही मामले में घोड़ाडोंगरी के विशाल नामदेव द्वारा पाथाखेड़ा एवं 181 पर शिकायत की गई जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं निकला