सारनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत सड़क किनारे वार्डों में एवं अन्य स्थानों पर निर्माण एवं विध्वंस सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ नगर पालिका की टीम ने चालानी कार्यवाही की टीम ने ऐसा करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया है।
स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार एवं तकनीकी नोडल अधिकारी नितिन मीणा ने बताया कि नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम के निर्देशन में 15 मई को एक दिवसीय अभियान चलाया गया। इसमें निकाय के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद 9 चालान बनाए गए।
इसके अलावा निर्माण एवं विध्वंस सामग्री फैलाने वालों से 4500 रूपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। जब्त निर्माण विध्वंस सामग्री को प्रसंस्करण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड पर स्थित प्लांट पर भेजा गया। नोडल अधिकारी ने
बताया कि सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों, वार्डों समेत अन्य स्थलों पर निर्माण एवं विध्वंस सामग्री फैलाने वालों पर सतत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्माण एवं विध्वंस सामग्री को ढंककर एवं सुरक्षित रखने का आग्रह किया है।