पुलिस का छापा : 500 किलो महुआ लाहन नष्ट कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपूजन ठाकुर

चोपना थाना क्षेत्र के बादलपुर में विगत कई दिनों से अबैध कच्ची शराब बनाने व बेचने की सूचना पर बुधवार सुबह चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे अपने थाना स्टॉप के साथ दविश देकर आरोपीयो को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा देखे वीडियो

एवं मौके से 500 किलो महुआ लाहन तथा शराब बनाने में उपयोगी समान को नष्ट कर मौके से घेराबंदी कर 15 लिटर कच्ची शराब के साथ 4 आरोपीओ को गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को

माननीय न्यायालय भेज दिया गया है,
जिसमे थाना प्रभारी श्री छत्रपाल धुर्वे ,ईएसआई विनोद मालवीय,आरक्षक प्रिंस अहिरवार, देवेंद्र गौर, उत्कर्ष चौधरी, एवं अभिषेक वाकुर की मुख्य भूमिका रही,