मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 लागू, घोड़ाडोंगरी समिति के 849 किसानों को राशि 94 लाख रुपये ब्याज माफी का लाभ मिलेगा,आवेदन करना आवश्यक

आवेदन नहीं करने पर नहीं मिलेगा ब्याज माफी का लाभ

 

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के प्रबंधक एसएस पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 की स्वीकृति प्रदान की है। घोड़ाडोंगरी में योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को समिति में आकर आवेदन करना आवश्यक है भले ही किसान मूल राशि तत्काल नहीं भी जमा करें तो भी आवेदन करने पर उसे ब्याज माफी योजना का लाभ मिल सकेगा जिसके लिए किसान को 18 मई 2023 तक आवेदन करना आवश्यक है श्री पवार ने सभी डिफाल्टर किसानों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है

घोड़ाडोंगरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के डिफाल्टर कृषकों का 31 मार्च 2023 की स्थिति पर अल्पावधि एवं मध्यावधि परिवर्तित कृषि ऋण (मूलधन+ब्याज) कुल दो लाख रुपये तक के माफी योग्य ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जा रही है।

लाभान्वित किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृत कर पूर्व कालातीत बकाया मूलधन की राशि तक ऋण वितरण किया जा सकेगा। योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कृषकों को कृषि कार्य के लिये खाद उपलब्ध कराने हेतु यह सुविधा दी जा रही है, जिससे जितनी राशि कृषक द्वारा ऋण खाते में नगद जमा करेंगे, उतनी राशि तक का खाद सेवा सहकारी संस्था से ऋण के रूप में कृषक प्राप्त कर सकता है। प्रबन्धक एस एस पवार ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के अन्तर्गत घोड़ाडोंगरी समिति के 849 किसानों को राशि 94 लाख रुपये ब्याज माफी का लाभ मिलेगा।बिना आवेदन किये ब्याज माफी का लाभ नही मिलेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.