थाना चोपना पुलिस द्वारा ग्राम डुल्हारा से अवैध कोयला परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली पकड़ा गया पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमान सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नीरज कुमार सोनी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी महोदय श्रीमान रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना चोपना जिला • बैतूल पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला उत्खन्न / अवैध कोयला परिवहन अपराधो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना चोपना जिला बैतूल द्वारा ग्राम डुल्हारा में आंगनवाडी के सामने रोड पर
ट्रेक्टर ट्राली से अवैध कोयला परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली पकड कर जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16/05/23 के करीबन रात्रि 4.30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डुल्हारा में एक ट्रेक्टर ट्राली से ट्रेक्टर का चालक ट्राली में अवैध रूप से कोयला भरकर सीवनपट , घोडाडोंगरी की ओर जाने वाला है सूचना कि तस्दीक हेतु थाना प्रभारी चोपना उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे , हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम डुल्हारा
आंगनवाडी के सामने रोड पर पहुंचे तो एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर सीवनपाट की तरफ जाते हुये दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका ट्रेक्टर का चालक पुलिस को देखकर कूदकर भागा जिसका हमराह स्टाफ की मदद से पीछा किया परंतु अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया ट्रेक्टर में लगी ट्राली चैक किया जिसमें कोयला फुल डाले तक भरा था
जो 03 तीन टन वजनी कीमती 30,000 रूपये का है ट्रेक्टर क्रमांक MP48A9104 के अज्ञात चालक के द्वारा अवैध रूप से कोयला उत्खन्न कर चोरी कर ले जाते समय पकड़ा जाने से • नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर 744 FE ट्रेक्टर क्रमांक MP4849104 में लगी ट्राली में भरा कोयला मय ट्रेक्टर ट्राली के मौके पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया व अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश जारी है । सउनि उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक छत्रपाल छुर्वे , सउनि संतोष सिंह नागवे , विनोद मालवीय , आरक्षक 666 कमलनाथ चौरे , आरक्षक 613 प्रिंस अहिरवार , आरक्षक 686 देवेन्द्र गौर की सराहनीय भूमिका रही है