कालेज में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु बैठक का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया के संरक्षण एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संयोजक प्रो हेमंत निरापुरे के निर्देशन में आज महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की जानकारी प्रदान की गई एवं समस्त छात्रों को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर चरित्र प्रमाण पत्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कोई असुविधा हो रही है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा

और प्रत्येक वर्तमान छात्र या पूर्व-छात्र जिसे स्थानांतरण पत्र या चरित्र प्रमाण पत्र चाहिए तो वह महाविद्यालय में प्रतिदिन 11:00 बजे आकर कार्यालय में आवेदन देकर उपरोक्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है इस संबंध में प्राचार्य सिसोदिया द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जानकारी प्रत्येक महाविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व छात्र तक पहुंचाने तथा अपने कक्षा में छात्रों से उनकी समस्याओं के संबंध संवाद करने हेतु समस्त प्राध्यापकों को निर्देशित किया गया ,अभियान के संयोजक प्रो हेमंत निरापुरे द्वारा बताया गया है कि

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर छात्रों की स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य स्थानीय स्तर हल की जाने वाली समस्याओं को स्थानीय स्तर तात्कालिक समाधान करना है इस अवसर से महाविद्यालय से डॉ साहेबराव झरबडे, प्रो कौशल किशोर कुशवाहा, प्रो राकेश सिसोदिया ,डॉ यासमीन जिया डॉ अजय चौबे ,प्रो भूपेंद्र पाटणकर, डॉ दामोदर झारे, डॉ देवकृष्ण मगरदे,प्रो खेमराज महाजन श्री विशाल मालवीय, श्री रत्नेश जैन, श्री प्रकाश झरवड़े श्री योगेश प्रजापति आकाश प्रजापति,

श्री सौरभ कहार, आशीष काजोड़ें, श्रीमती भूमिका भोंपते, श्रीमति रश्मि मालवीय एवं श्री रामभगत यादव सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.