Betul : कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की। निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय-सीमा में गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बैंस ने निरगुड़ जलाशय परियोजना, सांईंखेड़ा जलाशय की नहर लाइनिंग के कार्य, प्रभुढाना एवं देवपुर कोटमी जलाशय के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनसे संबद्ध ठेकेदारों को अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई करने के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्माणाधीन किसी भी सिंचाईं परियोजना के कार्य में विलंब न हो। परियोजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए जल संसाधन विभाग का अमला एवं ठेकेदार प्रतिबद्धता से कार्य करें। अनावश्यक विलंब करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विपिन वामनकर सहित अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री एवं ठेकेदार मौजूद थे।