भारतीय किसान संघ जिला बैतूल द्वारा प्रदेशव्यापी ज्ञापन कार्यक्रम 08 मई को

प्रकाश सराठे

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक हुई संपन्न रानीपुर।भारतीय किसान संघ जिला बैतूल द्वारा प्रदेशव्यापी ज्ञापन कार्यक्रम 08/05/2023 को कलेक्टर बेतूल को सौंपा ज्ञापन जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम सरले जिला अध्यक्ष अशोक मलैया जिला मंत्री मनोज नावँगे बैतूल तहसील अध्यक्ष नकुल भूसारी संतोष पाल आमला तहसील अध्यक्ष केशोराव साकरे जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मालवीय घोड़ाडोंगरी तहसील मंत्री गोविंदास खेरवा सहित जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे

कांग्रेस के घोषणा-पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने – मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की व्‍यवस्‍था

भारतीय किसान संघ के भोपाल प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर भारतीय किसान संघ की निम्नांकित मांगो को मानते हुए तत्काल लागू करने का आश्वासन दिया गया था परंतु आज तक मांगों को को पूरा नहीं किया गया जिसको लेकर भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश द्वारा निम्न बिंदुओ

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह एव बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पहुंचे रानीपुर

उपरोक्त विषयानुसार, भारतीय किसान संघ के भोपाल आंदोलन में,आपके द्वारा की गई तीन घोषणाओं ,जिसमें
1-पहली पूर्व सरकार द्वारा की गई कर्ज़ माफ़ी के झाँसे में फँसकर कई किसान डिफाल्टर हो गए, उनका ब्याज़ हम माफ़ करेंगे,वो आज तक जमीन पर नहीं आयी हैं, बैंक वसूली का दबाव बना रहे हैं, ओर किसान आक्रोश में है,
2 -, छोटे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि हैं का बीमा का प्रीमियम सरकार भरेगी,

3- मुख्यमंत्री स्थायी कृषि पम्प योजना शीघ प्रारंभ करेंगे,
इन तीनो बिंदुओं पर सरकार द्वारा तुरंत अमल नहीं किया गया

12 मई को होगा एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य कीर्तन का आयोजन , हिमेश राज कृपा पटेल की विशेष प्रस्तुति

तो, भारतीय किसान संघ ,उग्र आंदोलन करने को,बाध्य होगा,

Get real time updates directly on you device, subscribe now.