अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में क्रिकेट की बारीकी सीख रहे खिलाड़ी

सुबह 9 से 3 तक खिलाड़ियों को दिया जाता है प्रशिक्षण

 

सारनी। क्रिकेट की बारीक खिलाड़ी कैसे सीखे इसको लेकर इंडिया फ्लैग क्रिकेट अकादमी एवं जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब पाथाखेड़ा के संयुक्त तत्वधान में एक मई से दस मई तक फ्री क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है और 16 वर्ष के भीतर के बच्चे इसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर क्रिकेट की बारीकियों को सीखने का कार्य कर रहे हैं। बताया जाता है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस निशुल्क क्रिकेट टीम में क्रिकेट की बारीकियों को कोच

मुकेश भालेकर के माध्यम से प्रशिक्षित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।10 दिनों तक संचालित होने वाले इस समर कैंप मे अंडर 16 बालक वा बालिका क्रिकेट सिख रही है।निशुल्क क्रिकेट कैम्प का आयोजन कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के स्व.अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में आयोजित किया जा रहा है।जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब पाथाखेड़ा के संरक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे क्रिकेट के प्रति बेहतर प्रदर्शन कर सकें

और क्रिकेट में महारत हासिल कर सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निशुल्क क्रिकेट केम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट कैंप में बच्चों को बारीक से बारीक चीज को सिखाने का काम कोच मुकेश भालेकर के माध्यम से किया जा रहा है।जबकि क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाड़ी खुशीलाल पवार बच्चों के बीच पहुंचकर उन के माध्यम से खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की बारी भी खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर देने का काम कर रहे है। श्री सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति

बेहतर प्रदर्शन और अच्छे खिलाड़ी क्षेत्र में बन सके इस उद्देश को रखकर कार्य किया जा रहा है।जिसकी क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।यह निशुल्क क्रिकेट कैंप सुबह 9 से 3 तक आयोजित होती है। जिसमें क्रिकेट खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कोच मुकेश भालेकर ने बताया कि समर कैंप में ईशान साहू,चंचलेश बघेल,आदित्य विषकर्मा, काव्यांश भालेकर, आदित्य साहू,धवल बिल्से,विवेक विश्वकर्मा, संस्कार वर्मा,दीर्घा श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव,अभय प्रताप

, ऐश टैगोर,अर्पित राजपूत,मीनल बड़े, वैशाली मस्की,विवेक मास्की,सक्षम महले,शौर्य महाले,अक्षय चोधरी, हिमांशु रावत प्रशिक्षण लेने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण शिविर को भव्य रूप देने का भी कार्य किया जाएगा जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे क्रिकेट के प्रति अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके और बारीकियां सीख सकें।

Betul : दूरदर्शन की टीम पहुंची बैतूल जिले के इस गांव में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.