इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम केन्द्र , भोपाल मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण शुक्रवार 05 मई 2023 ( 15 वैशाख 1944 शके ) जारी करने का समय 13:00 IST प्रातः 0830 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम सारांश : – पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के जबलपुर , रीवा , नर्मदापुरम इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं उज्जैन शहडोल , सागर सभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई । वर्षा के प्रमुख आकर्ड ( सेमी में ) खातेगाव 9 घोड़ाडोंगरी 4. मुलताई जबोट 3 चाचरियापति पुनासा म नटेरन , पादुरना 2.1 अधिकतम तापमान सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे सभी संभागों के जिलों में विशेष रूप से कम रहे । प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.2 ° C रतलाम में दर्ज किया ।

मौसम विभाग ( Meteorological Department ) से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में जबलपुर ( Jabalpur ) , शहडोल ( Shahdol ) , इंदौर ( Indore ) , उज्जैन ( Ujjain ) , नर्मदापुरम ( Narmadapuram ) और भोपाल ( Bhopal ) संभागों के जिलों में एवं गुना ( Guna ) तथा ग्वालियर ( Gwalior ) जिलों में कहीं – कहीं गरज – चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है । इसके साथ ही इन स्थानों पर कहीं – कहीं वर्षा या गरज – चमक के साथ बौछारों का मौसम भी रहेगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.