प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा के पार्षदगण : सांसद डीडी उइके,विधायक योगेश पण्डागरे,पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल की मौजूदगी में की मुलाकात

 

 

(घोड़ाडोंगरी ) नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के गठन के 6 महीने होने के बाद भी ठप्प पड़े विकास कार्य एवम जनहित के मुद्दों पर भेदभाव के आरोप के साथ नगर परिषद में लचर होती व्यवस्था के खिलाफ आज घोडाडोंगरी नगर परिषद के सात भाजपा पार्षदों ने जिले के दौरे में आये प्रभारी मंत्री इंद्र सिंग परमार से मुलाकात की

 सारणी आमला के विधायक डॉ योगेश पण्डागरे के निज निवास में प्रभारी मंत्री श्री परमार ने घोडाडोंगरी नगर परिषद के सभी भाजपा पार्षदों से भेंट की जहां भाजपा पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने मंत्री जो को अवगत कराते हुए बताया कि नगर परिषद में सात भाजपा के पार्षद है जहां इन सभी के वार्डो में न तो विकास कार्य हो रहे है और हो भी रहे तो कोई न कोई अड़ंगा लगाकर कार्य को रोक दिया गया है जिससे आमजनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

135 करोड़ की आबादी में केवल 15 हजार अंगदान

वार्ड क्रमांक दो की पार्षद नीतू सोनी ने बताया की स्ट्रीट लाइट साफ सफाई जैसे मामलों को भी अनदेखा किया जाता है और साथ ही कांग्रेस के पार्षदों के पति और रिश्तेदारों का हस्तक्षेप आये दिन बढ़ते जा रहा है इस पर मंत्री जी ने लिखित में सीसीटीवी लगवाने को लेकर अधिकारी को निर्देश देने की बात कही साथ पार्षद अंजू मालवीय ने बताया कि सीएमओ द्वारा न तो फ़ोन उठाया जाता है न कोई सन्तुष्ट जवाब जनप्रतिनिधियों को देते है

पार्षद मुकेश मेश्राम ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि घोडाडोंगरी नगर परिषद का जब से गठन हुआ है तब से खरीदी के नाम पर अन्य अन्य सामग्री पर मूल्य से अधिक का बिल लगाकर मनमर्जी का बिल निकाला जा रहा है और जब भी अधिकारी से इसकी जानकारी मांगी जाती है तो गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है

कांग्रेस के घोषणा-पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने – मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की व्‍यवस्‍था

वार्ड पार्षद नेहा उइके ने मंत्री जी को बताया कि वार्डो में विकास यात्रा के समय विभिन्न लोकार्पण एवम भूमिपूजन हुए थे लेकिन कुंठित मानसिकता और अधिकारी की लापरवाही के कारण आज तक पत्थर नही लगे जिससे ये प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य से कोंग्रेस के नेता और कोंग्रेसी मानसिकता के अधिकारियों को पच नही रही
मंत्री श्री परमार ने सभी भाजपा पार्षद की बातों को गंभीरता से सुनकर कड़ी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही

आज हुई मंत्री से मुलाकात के दौरान पार्षद सुरेन्द्र चौहान, राकेश नाँनकर,नीतू सोनी,अंजू मालवीय, राकेश मालवीय, नेहा उइके,मुकेश मेश्राम,संदीप पतारिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यहाँ 18 साल के पहले हो जाती है लड़कियों की शादी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.