रानीपुर। गायत्री परिवार ब्लॉक समन्वय समिति घोड़ाडोंगरी की विचार गोष्ठी का आयोजन गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में किया गया।
विचार गोष्ठी ब्लॉक समन्वयक सुनील कुमार वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई इस अवसर पर जिला समन्वय समिति के सचिव रविशंकर पारखें ने बताया गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन 5 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर घर घर गांव गांव में
विश्व शांति, जनकल्याण ,पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहा है। जिले में 24000 घरो में गायत्री यज्ञ होगा।
देश में पिछले 24 घंटे में सात हजार 171 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई
ब्लॉक सह समन्वयक डॉ मनोज पाटनकर व सचिव मधु यादव ने घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 2500 घरों में यज्ञ आयोजन का संकल्प लिया ।
इस में विचार गोष्ठी में गायत्री प्रज्ञा पीठ के गुलाबराव पांसे ,आरआर सराटकर , दिलिप डांगे ,
शेर सिंह परमार , सीएम बेले , सुरेन्द्र सोनी ,संतोष सोनी , शिव किशोर करछले,मीरा गावंडे, प्रमिला पांसे,सहित स्थानीय परिजन मौजूद थे।
अभिनेत्री एकता जैन ने अर्चना जैन के फ्लोरियन फाउंडेशन के लिए किया रैंप वॉक