बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कलार समाज ने पुलिस को सौपा ज्ञापन
Kalar society submitted memorandum to police against Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ घोड़ाडोंगरी नगर में हैहय कलचुरी कलार समाज ने पुलिस चौकी में ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया कि देखे वीडियो
सेवा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , जिला बैतुल ( म.प्र . ) हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज घोड़ाडोंगरी जिला बैतुल ( म.प्र . ) आवेदक विरुद्ध श्रीकृष्ण गर्ग ‘ ( शास्त्री ) कथा वाचक बागेश्वर धाम , जिला – छतरपुर , ( म.प्र . ) अनावेदक अनावेदक द्वारा जानबूझकर भगवान सहस्त्रबाहु जी का आपमानकर कथा वाचन करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक में मैं अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़का कर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए
यात्रा : सलकनपुर देवी धाम विजयासन माता दरबार
जानबूझ कर मिथ्या कथन कह कर लोक शांति भंग किए जाने के कारण अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किए जाने हेतु आवेदन पत्र । आवेदक निम्नलिखित आवेदन प्रस्तुत करते हैं । 1. यह कि आवेदकगणों का एक बहुत बड़ा समाज संपूर्ण भारत वर्ष सहित विश्व के कई देशों में लगभग 15 करोड़ से अधिक की आबादी में निवासरत है । भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के आराध्यदेव , इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं । 2. यह कि अनावेदक एक कथावाचक है जिसकी कथा वाचन का प्रचार प्रसार टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता है।
Loan : इस योजना में मिलेगा 50 हजार रुपए से 50 लाख तक लोन,ऑनलाइन करे आवेदन
तथा आम जनता भी ब्यक्तिगत रूप से कथा सुनती है । कथा वाचक द्वारा जानबूझकर मिथ्या कथा का वाचन कर वीडियो बनाकर उसका प्रचार – प्रसार टेलीविजन व सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए धार्मिक आस्था का अपमान कर लोक शांति भंग करने का प्रयास किया गया है जिस कारण दाण्डिक कार्यवाही हेतु अनावेदक दायित्वाधीन है । a 1 3. यह की अनावेदक द्वारा हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज और उनके इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति अपमानजनक एवं निंदनीय तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला प्रवचन कहा गया है , तथा उक्त प्रवचन का वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया गया है
Loan : अधिकतम 10 लाख तक सब्सिडी, सभी वर्ग के लोगो के लिए,ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
।4 , धीरेंद्र गर्ग शास्त्री के इस कथन से सामाजिक वैमनस्यता के साथ सामाजिक शांतिभंग भी हो सकती है धीरेंद्र गर्ग शास्त्री के द्वारा ( समाज में भ्रांति उत्पन्न कर लोगों को बांटने का कार्य किया जा रहा है ) जिससे कि भविष्य में सामाजिक हिंसा भी उत्पन्न हो सकती है इस स्थिति में धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर सामाजिक शांति भंग करने की धाराएं भी लगाकर कठोर कार्रवाई की ● जानी चाहिए उक्त कथन मान हानिकारक अपमानजनक व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य तथा समाज में विद्वेष फैलाने वाला मान हानिकारक कथन करते हुए लोग शांत भंग करने के उद्देश्य से मिथ्या कथन किया गया है । अनावेदक द्वारा ऐसा मिथ्या कथन समाज के ( विभिन्न वर्गों में सत्रुता , घृणा व वैमनस्यता पैदा हो इस कारण ऐसी जनश्रुति की गई और उसका वीडियो रिकार्डिंग बनवाकर सोशल मीडिया में वीडियो प्रचारित प्रसारित किया गया
बिजली गिरने से पिपरी निवासी की मौत
जिसे बैतूल जिला सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं संपूर्ण भारत और दुनिया ने देखा व सुना है । जिसके कारण हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में अनावेदक के प्रति घृणा पैदा हो गई है तथा समाज के लोग अपमानित व दुखी हैं । अनावेदक द्वारा आवेदक गणों के ( ( धर्म का अपमान करने तथा इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु जी की प्रतिष्ठा , पवित्रता तथा ख्याति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है । ) ) जिस कारण अनावेदक के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही किया जाना न्यायोचित है । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि अनावेदक द्वारा आवेदनगाणों के धार्मिक आस्था एवं विश्वास के प्रतीक भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान करने वाले अनावेदक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ( क ) , 500 , 504 , 505 तथा सूचना ( आई 0 टी 0 एक्ट ) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
मांगी माफी
बागेश्वर धाम के पंडित वीरेंद्र शास्त्री ने ट्वीट कर इस मामले में खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी है देखें ट्वीट
हम तो डूबे तुम्हें भी ले डूबेंगे की तर्ज पर एक मकान की छत दूसरे पर गिरी : देखे वीडियो