सीएमराइज स्कूल में मनाया प्रवेश उत्सव,शिक्षा सूत्र बाँधा, प्राचार्य तिवारी ने अपने योगदान से बदल दी स्कूल की दशा – बोले जनप्रतिनिधि

पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने कहा कि अब हमें इस स्कूल में आने पर गर्व महसूस होता है

नगर परिषद के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने कहा कि प्राचार्य विवेक तिवारी जी ने अपनी कार्यक्षमता कार्यकुशलता के दम पर विद्यालय में ऐसी व्यवस्थाएं की है कि ऐसा विद्यालय इतना व्यवस्थित विद्यालय आसपास देखने को नहीं मिलता

Betul latest :घोड़ाडोंगरी : तहसील मुख्यालय घोड़ाडोंगरी के सीएम राइज स्कूल में आज नए शिक्षा सत्र के लिए उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव के इस आयोजन में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती नन्दकिशोर उइके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा, पार्षद नेहा उईके ,कविता महाले, सोना राजपूत,नीतू सोनी,अंजू मालवीय, मुकेश मेश्राम, पूर्व सरपंच नन्दकिशोर उइके, प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी पालक गण उपस्थित थे।

भारतीय परंपरा के अनुसार सरस्वती वंदना ,स्वागत नृत्य के साथ नवाचार करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा सूत्र बांधकर नियमित शाला में अनुशासन में रहने तथा शाला में चलने वाली गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ दिलाई गई।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों को शिक्षण सामग्री ससम्मान प्रदान की। स्कूल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक कक्ष मैं अंदर एवं बाहर डस्टबिन प्रदान की गई। पहली से बारहवीं तक के उपस्थित छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने कहा कि अब हमें इस स्कूल में आने पर गर्व महसूस होता है। क्योंकि प्राचार्य विवेक तिवारी के प्रयासों से स्कूल की दशा ही बदल गई है। विद्यालय का रिजल्ट और बच्चों में अनुशासन देखकर एक सुखद अनुभूति होती है। नगर परिषद की अध्यक्ष मीरावन्ती उइके ने कहा कि बड़े दूर-दूर से ग्रामीण अंचलों से बच्चियां/ छात्राएं यहां पर पढ़ने आती हैं। लेकिन जबसे प्राचार्य विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय संचालित हो रहा है। तबसे बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कोई भय पालकों में नहीं रहता। वह एक पालक की तरह अपने विद्यालय की बच्चियों की देखरेख करते हैं।

नगर परिषद के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने कहा कि प्राचार्य विवेक तिवारी जी ने अपनी कार्यक्षमता कार्यकुशलता के दम पर विद्यालय में ऐसी व्यवस्थाएं की है कि ऐसा विद्यालय इतना व्यवस्थित विद्यालय आसपास देखने को नहीं मिलता ।वहीं अब इस विद्यालय को सीएम राइज स्कूल का दर्जा दिलाकर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा और नई सुविधाएं विद्यालय में आएंगी। जिससे शिक्षा का और स्तर और बेहतर होगा। अपने संबोधन में अतिथियों पालकों ने भी श्री तिवारी की कुशल नेतृत्व और कार्यक्षमता की तारीफ की। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नवनियुक्त शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पालकों में भी विशेष उत्साह देखा गया । कई पालकों ने बड़े उत्साह से बताया कि कितनी अच्छी व्यवस्था है वह निजी स्कूलों को छोड़कर अपने बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाया है। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक बीएल धुर्वे ,पीयूष वर्मा ,जीआर तेम्रवाल , एम एल. नामदेव, पद्मावती वटी, सीमा धाक,ड़ सुप्रिया पटेल ,सम्पत ने व्यवस्थाएं बनाई।

किसान के खलियान से चुरा ले गए सरसों के बोरे सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.