Education : बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं इस स्कूल में : देखे वीडियो
शासकीय स्कूल
घोड़ाडोंगरी मुख्यालय के सबसे गरीब, पिछड़ी बस्ती के रूप में जाने वाला वाली मोहल्ला ओझाढाना के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं पढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं। देखे वीडियो
इस स्कूल में लगभग 80 बच्चे हैं लगभग अधिकांश बच्चे ओझा ओर आदिवासी समुदाय से है। मिली जानकारी के मुताबिक शासन ने पिछले 3 वर्षों से बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित नहीं की है। उसके बावजूद इस स्कूल के सभी बच्चे व्यवस्थित रूप से स्कूल ड्रेस में स्कूल आते हैं। सभी के गले में उनकी पहचान का पत्र आइडेंटी कार्ड भी रहता है।स्कूल की शिक्षिका सीमा राठौर, भागरती उइके, ज्योति धोटे के प्रयासों से इस स्कूल की एक ऐसी पहचान बनी है कि यह शासकीय स्कूल किसी प्रायवेट स्कूल से कम नही है।
तीन दुकानों पर कार्यवाही : खाने में कीड़ा और कॉकरोच मिलने पर फूड लाइसेंस किये गये निलंबित
स्कूल की प्रधान पाठक सीमा राठौर ने बताया कि 17 अप्रैल से पहली कक्षा में बच्चों का प्रवेश प्रारंभ है नए बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है।
स्कूल संचालक पर एफआईआर दर्ज : निर्धारित दुकान से ही शैक्षणिक सामग्री लेने का मामला