स्कूल संचालक पर एफआईआर दर्ज : निर्धारित दुकान से ही शैक्षणिक सामग्री लेने का मामला

FIR lodged against the school director: Case of taking educational material from the prescribed shop only

 

पोद्दार स्कूल के संचालक अंकित जैन के विरुद्ध धारा 188 में एफआईआर दर्ज

निर्धारित दुकान से ही शैक्षणिक सामग्री लेने का मामला

जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को पोद्दार स्कूल अयोध्या बायपास रोड भोपाल के संचालक अंकित जैन के विरुद्ध धारा 144 के आदेश के उल्लघंन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार को सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल को निर्देश दिए थे कि कोई भी स्कूल प्रबंधन और शिक्षा संस्थान विधार्थियो को किसी विशेष दुकान से स्कूल सामग्री को खरीदने के लिए दबाव नहीं डालेगा, उसी परिपेक्ष्य में पोद्दार स्कूल के संचालक अंकित जैन के विरुद्ध धारा 144 के आदेश के उल्लघंन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पोद्दार इंटरनेशनल ग्रुप का मुख्यालय मुंबई में स्थित है एवं पूरे देश में इनके द्वारा 140 से अधिक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं।

एक ही दुकान से कापी किताब और यूनिफार्म खरीदने के दबाव को रोकने के लिए लागू धारा 144 के उलंघन पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या नगर भोपाल के संचालक पर एसडीएम श्री मनोज वर्मा , डीईओ श्री नितिन सक्सेना की संयुक्त टीम द्वारा  की जांच कर एफआईआर दर्ज कराई गई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.