Ghoradongri today : Employee Protest कर्मचारियों के आंदोलन में नया मोड़ अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सीएमओ आए समझाने – देखे वीडियो

Ghoradongri today : Employee Protest नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में चल रहे कर्मचारियों के आंदोलन को खत्म करने को लेकर आज नगर परिषद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा कर्मचारियों के साथ बैठक की गई । उल्लेखनीय है कि नगर परिषद में ट्रांसफर होकर आए एक कर्मचारी ने अन्य कर्मचारी को लेकर अजाक थाना बैतूल में आवेदन दिया है। जिससे नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों में नाराजगी है। परिषद के कर्मचारियों ने इस तरह झूठी शिकायत करने को लेकर हड़ताल कर दी है। पिछले 3 दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। परिषद के कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी, तहसीलदार कार्यालय घोड़ाडोंगरी और विधायक ब्रह्मा भलावी से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। देखे वीडियो

नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने से परिषद के कामकाज ठप्प गए। जिसको लेकर आज कर्मचारियों को समझाइश देने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष मीरावती नंदकिशोर उईके, उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा, सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा ने कर्मचारियों को समझाया कि वे अपना आंदोलन खत्म कर दें। क्योंकि इस समय शासन की प्रमुख योजनाएं के कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।

कर्मचारियों ने भी मांग रखी कि इस असुरक्षा भरे वातावरण में काम कैसे करें। जो लोग लेट आते हैं उन पर कार्यवाही नहीं होती। जो समय पर आते हैं उनको डांटा फटकारा जाता है।जिसके सम्बंध में सीएमओ ने बताया की नगर परिषद कार्यालय में थम्भ उपस्थिति मशीन लगाई गई है उसमें दर्ज स्थिति के आधार पर वेतन भुगतान होगा।

किसी कर्मचारी से कोई समस्या होती है तो सीधे सीएमओ या अध्यक्ष उपाध्यक्ष जानकारी दी जाएगी। ऐसा निर्देशित किया जाएगा। अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ हैं । नगर पंचायत में कोई बात होती है तो उसका निपटारा कार्यालय में ही होगा किसी अन्य कार्यालय में नहीं होगा ।

उनकी समझाईश के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन निरस्त कर पूरे जोश के साथ शासन की योजनाओ के क्रियान्वयन का विश्वास दिलाया ।

Salman khan : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर