Mp : -ग्राम पंचायत हथवास के होनहार छात्र ने किया शहर वा जिले का नाम रोशन हथवास के काछी मोहल्ला निवासी विकास टैगोर ने रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई साढ़े चार साल में पूरी करके परिवार समाज व क्षेत्र का मान बढ़ाया है वहीं बता दें कि विकास एक साधारण परिवार से आते हैं उनके पिताजी अनाज के वार दाने का काम करते थे व
Betul today : चार अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश
उनकी मम्मी लतादेवी माछीवाल स्वास्थ्य विभाग में (ए एन एम) के पद पर सेवारत हैं विकास बताते हैं कि उनकी प्राथमिक शिक्षा मास्टरमाइंड हायर सेकेंडरी स्कूल हथवास से हुई वा छठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद)में की है 12वीं के बाद एक साल के प्रयास मैं ही उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज मिला उन्होंने आगे बताया कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर साहब के मूल मंत्र जो पढ़ेगा वो आगे बढ़ेगा को
Ghoradongri Latest : Employee Protest विधायक के पास पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी – देखे वीडियो
आत्मसात कर साढ़े चार साल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में संजय गांधी अस्पताल में कार्यरत हैं।
उनका छात्रों को संदेश है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और लगन होना चाहिए तभी आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है
डॉ विकास इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वा गुरुजनों दोस्तों को देते हुए खुशी जाहिर करते हैं।
इस खुशी के अवसर पर समाज सेवी संस्था धम्म विचार संगोष्ठी पिपरिया के द्वारा व समाज के वरिष्ठों और परिजनों द्वारा फूल माला एवं डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी का छायाचित्र देकर उन्हें वा उनके माता पिता को सम्मानित किया सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।