Ghoradongri ki taza khaber : कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल – देखे वीडियो
Ghoradongri ki taza khaber : (घोडाडोंगरी ) मंगलवार घोडाडोंगरी विधानसभा के घोडाडोंगरी मण्डल के दौरे में आये सांसद दुर्गादास उइके मंगलकारी रहा क्योंकि सांसद डीडी उइके के इस दौरे में एक तरफ जहां ग्राम पंचायत पांडरा के सरपँच सुरवन सलाम ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी पिपरी के कांग्रेस के आधार स्तम्भ माने जाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता रामप्रसाद उइके ने कान्हावाडी आये सासंद दुर्गादास उइके के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।देखे वीडियो
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो और वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता नरेंद्र उइके के नेतृत्व में जिस तरह मंगलवार को भाजपा की दोनो ग्राम पंचायतों में भाजपा की सदस्यता हुई वैसे ही कांग्रेस के अंदर गहन चिंतन चालू हो गया है क्योंकि जब ये दोनो ग्राम पंचायत में लोग भाजपा से जुड़ रहे थे
Betul _ स्कूल की पूरी छत उखड़कर रोड पर गिरी देखे वीडियो कितनी तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश
तब प्रदेश संगठन की तरफ से कांग्रेस के प्रभारी बनाये गए चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विधायक सहित वरिष्ठ नेता कांग्रेस के मजबूती का दम्भ भर रहे थे अब निश्चित ही विधानसभा चुनाव को समय कम रह गया है और दोनो पार्टियां अपने अपने स्तर ने पार्टियों को मजबूती के साथ उतारने में लगी है
5 वी – 8 वी के बचे हुए पेपर इन तारीख में होंगे : जारी हुआ आदेश







