BETUL कल निकलेगी कलश यात्रा- होगा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ_ अनन्या शर्मा के मुखारविंद से

BETUL  घोड़ाडोंगरी नगर में कल शनिवार 8 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है । जिसके लिए सुबह 10 बजे से नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर दुर्गा चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी । जो सेंट्रल चौक इमली मौहल्ला, भवानी चौक ,मालवीय मोहल्ला होते हुए कथा स्थल दुर्गा चौक पर पहुंचेगी।

दोपहर 2:00 से श्रीमद भागवत कथा वाचक राधा स्वरूपा सुश्री अनन्या शर्मा श्रीमद् भागवत कथा के गुण रहस्यों से श्रद्धालुओं को अवगत कराएंगी। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। 14 अप्रैल तक यह आयोजन होगा जिसमें सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं।

युवा चौपाल – नव मतदाता सम्मलेन का आयोजन