380 विशेष ट्रेनें भारतीय रेलवे गर्मी के मौसम 2023 में

भारतीय रेलवे गर्मी के मौसम 2023 के दौरान 380 विशेष ट्रेनें चलाता है

भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल गर्मी के मौसम में 380 विशेष ट्रेनों के छह हजार 369 फेरे चला रहा है। पिछले साल चलाई गई कुल समर स्पेशल ट्रेनों की तुलना में रेलवे इस साल एक हजार 770 फेरे अधिक चला रहा है। पिछली गर्मियों में जहां औसतन 13.2 फेरे प्रति ट्रेन चलाई गई, वहीं चालू वर्ष में प्रति विशेष ट्रेन के 16.8 फेरे किए जा रहे हैं। जुड़े हुए प्रमुख गंतव्य पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापत्तनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना और मुंबई-गोरखपुर हैं।

 

कुल मिलाकर, इन 380 विशेष ट्रेनों में 25 हजार से अधिक सामान्य कोच और 55 हजार से अधिक स्लीपर कोच हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.