MADHYA PRADESH मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन कुओं और बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी ना हो।

MADHYA PRADESH मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज निवास से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को बिना मुंडेर व ढंकी हुई बावड़ियों, कुओं तथा खुले बोर को चिन्हित कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए।  देखे वीडियो

आठवीं का संस्कृत का पेपर किया निरस्त राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश कल ही दिया था बच्चों ने पेपर : देखे आदेश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन कुओं और बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। यदि ऐसा कोई स्थान है तो उन्हें खुलवा कर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे दुर्घटना की कोई संभावना ना रहे। यह सुनिश्चित करें कि इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी ना हो।

कल नहीं होगी इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा : देखे आदेश

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज निवास से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि शराब दुकानों के अहाते बंद हैं। 1 अप्रैल से सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं।

Betul _ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे इस ग्राम के लोग – कहा जांच रिपोर्ट छुपाकर नही कर रहे कार्यवाही : देखे वीडियो